Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसमाजवादी पार्टी के सिंबल से चुनाव लड़ने हेतु आवेदन पत्र मांगे गए

समाजवादी पार्टी के सिंबल से चुनाव लड़ने हेतु आवेदन पत्र मांगे गए

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l समाजवादी पार्टी जनपद बहराइच के अंतर्गत नगर पालिका परिषद बहराइच व नानपारा तथा नगर पंचायत मिहींपुरवा, रुपईडीहा, रिसिया, पयागपुर, कैसरगंज व जरवल में अध्यक्ष पद व सभासद पद हेतु समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह (सिंबल) पर चुनाव लड़ने के इच्छुक सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से पार्टी द्वारा निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र मांगे गए हैं। चुनाव लड़ने के इच्छुक सभी अभ्यर्थियों से अपेक्षा है कि पार्टी के जिला कार्यालय से एवं पार्टी के नगर कार्यालय/विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष से संपर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त करके जिला कार्यालय पर अतिशीघ्र आवेदन पत्र जमा करने का निर्देश दिया गया है।समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने इस संबंध में नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद व सभासद पद हेतु अभ्यर्थियों का चयन करने के लिए एक कमेटी का भी गठन किया है। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष तथा वार्ड सदस्यों के चयन कमेटी जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में संबंधित क्षेत्र के सांसद/पूर्व सांसद,सदस्य विधानसभा व विधानसभा निर्वाचन 2022 के प्रत्याशी, पूर्व सदस्य विधान परिषद, पूर्व सदस्य विधान सभा और विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष उक्त चयन कमेटी के सदस्य होंगे। उक्त जानकारी पार्टी के मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता ने दी |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments