Wednesday, October 29, 2025
HomeNewsbeatसमय से नहीं खुला राजकीय बालिका इंटर कालेज का ताला छात्राएं वापस...

समय से नहीं खुला राजकीय बालिका इंटर कालेज का ताला छात्राएं वापस लौटीं

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । ब्लाक नवाबगंज के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नवाबगंज में बिना छुट्टी के लटक रहे ताला को देखकर छात्राएं वापस लौट गई । जहां सरकार एक तरफ शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है और बालिकाओं के लिये एक बेहतर शिक्षा और पढ़ाई-लिखाई गुणवत्ता को बेहतर से बेहतर करने का प्रयास कर रही है। सरकार दावा कर रही है की देश कि हर बेटी पढ़ी लिखी एक शिक्षित हों वहीं नवाबगंज में स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज के शिक्षक छात्राओं के भविष्य लापरवाही में बदल रहे हैं। नवाबगंज के सदर में लगभग सौ छात्राओं का नामांकन है, सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पढ़ाई के समय से ताला लटकता रहा छात्राएं स्कूल में पढ़ाई करने के लिये आईं और कालेज में ताला लगा हुआ देखकर वापस चलीं गईं।इस संबन्ध में जब कालेज की प्रधानाचार्या प्रीति झा से बात कि गई, तो उन्होंने बताया कि हम दो दिन के लिए ट्रेनिंग पर हैं, चार्ज वेद कुमारी को दिया गया था हो सकता है सुबह बारिश हो रही थी इस कारण कॉलेज नहीं खुला हो। इस सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानंद से बात करने पर बताया कि स्पष्टीकरण कर रहे हैं क्यों इन लोगो ने कालेज बन्द किया है इसका स्पष्टीकरण मांगा जायेगा सही स्पष्टीकरण न मिलने पर उचित कार्यवाही की जायेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments