बरहज/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा पैना में आरम्भ होने वाले सूर्य महा यज्ञ के लिए मंगलवार को, हाथी घोड़े व गाजे बाजे तथा पच्चीस सौ कलश के साथ निकाली गई भव्य कलश यात्रा। इस कलश यात्रा में हजारो की संख्या में सरयु नदी से कलश, भरने के लिए भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।यह यात्रा पैना के यज्ञ मण्डप, से चलकर थाना घाट सरयु के पावन तट पर पहुँचा। थाना घाट से लेकर बरहज के मुख्य चौराहे, तक घण्टो भीड़ लगी रही।
कलश यात्रा में क्षेत्राधिकारी पंचम लाल एवं थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्र बरहज ने कलश यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखते हुए,
भक्तों के साथ ग्राम सभा पैना से, थाना घाट तक पैदल चलकर सुरक्षा व्यवस्था को संभाले रखा, जिससे भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो सके, कलश यात्रा में भक्तों की भारी भीड़ थी,जिसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे।
कामाख्या से पधारे तांत्रिक श्याम शरण दास ने बताया कि, सूर्य सभी ग्रहों के राजा हैं, और इस गांव में सूर्य महायज्ञ सबसे बड़ी यज्ञ होने जा रही है, सूर्य यज्ञ के हवन कुंड से निकला हुआ वायु का कण जहां जहां तक जाता है, उतनी दूर के गांवो के लोगों के कष्ट दूर हो जाते हैं।
हरिद्वार से आयी कथावाचक, साध्वी ज्योति ने बताया की, कलयुग केवल नाम अधारा,यानी कलयुग में सिर्फ भगवान के नाम के जप से ही मनुष्य के सभी प्रकार के कष्ट दूर हो जाते हैं।वही
रायबरेली से आए महंत लक्ष्मण दास ने बताया कि, इस संसार में मनुष्य खाली हाथ आता है और खाली हाथ लेकर चला जाता हैं।अतः मनुष्य को अपने काम के साथ श्री हरि, का नाम भी जब समय मिले तो अवश्य लेना चाहिए, क्योंकि यही एक ऐसा धन है जो मनुष्य के साथ जाता है।
आयोजक ग्राम प्रधान रवि प्रताप सिंह ने बताया कि, इस यज्ञ से क्षेत्र के सभी जनमानस का कल्याण होता है, तथा संकल्प से हमें विशेष अनुभूति की प्राप्ति होती है।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव