
बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
सुखपुरा थाना क्षेत्र के भलुही ग्राम के पूर्व प्रधान हृदय नारायण सिंह की सोमवार की रात धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही एसपी राज करन नय्यर, एएसपी दुर्गा शंकर तिवारी के साथ ही कई थानों की पुलिस के साथ ही डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम पहुंच गई। एसपी ने परिवार के लोगों से पूछताछ की। हालांकि अभी घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। मृतक के पुत्र की तहरीर पर एक अज्ञात पर पुलिस ने मुकदमा किया है।पूर्व प्रधान सोमवार की रात खाना खाने के बाद पुराने घर के बरामदे में सोए थे। रात में किसी समय हमलावरों ने धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। मंगलवार की सुबह पूर्व प्रधान की पत्नी उन्हें जगाने पहुंची तो खून से लथपथ शव पड़ा था। आसपास के लोग जमा हो गए। उसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। एसपी राज करन नय्यर ने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हत्या की है। पुलिस सभी बिंदुओं की जांच में जुट गई है। मृतक के पुत्र से बात हुई है जो विवेचना का हिस्सा है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
