सिकन्दरपुर/(राष्ट्र की परम्परा)

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में बीते दो दिनों के भीतर चोरों ने तीन अलग-अलग जगहों पर धावा बोलकर लाखों रुपये का सामान पार कर लिया। कभी मकानों तो कभी दुकानों पर हाथ साफ कर रहे चोरों की करतूतों से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। पहली घटना सिवान कला गांव की है। राधेश्याम राम रोजी-रोटी के सिलसिले में परिवार समेत बाहर गए थे। शुक्रवार को लौटने पर उन्होंने देखा कि आदर्श इंटर कॉलेज के सामने बने उनके नवनिर्मित मकान का ताला टूटा हुआ है। चोरों ने नकब लगाकर टीवी, वीडियो कैमरा, टुल्लू पंप, गैस चूल्हा, पंखा, बर्तन, साड़ियां और सोने-चांदी के जेवर समेत लाखों रुपये का सामान उड़ा दिया था। अन्य सामान बिखरा पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। दूसरी घटना तिलौली गांव की है। यहां अभिषेक तिवारी की खड़ग सिंह मार्ग स्थित जनरल स्टोर व पशु आहार की थोक दुकान का गुरुवार की रात ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये का सामान समेट लिया। शुक्रवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे व्यापारी ने ताला टूटा देखा तो सन्न रह गए। उन्होंने तत्काल घटना की सूचना मालदह चौकी पुलिस को दी। तीसरी घटना महुलानपार गांव में घटी। यहां सोनभद्र में रह रहे सुदालत राम के घर को चोरों ने निशाना बनाया। मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने सभी कमरों और अलमारियों को अस्त-व्यस्त कर दिया औऱ समान चुरा ले गए। चोरी की जानकारी उनके भतीजे राजेश राम ने दी और थाने में तहरीर दाखिल की।लगातार हो रही इन वारदातों से क्षेत्रीय जनता भयभीत है और पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई व रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग कर रही है।