December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एनडीआरएफ ने चलाया एक दिवसीय आपदा प्रशिक्षण कार्यक्रम

सहजनवा/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l 11वीं वाहनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में, गोरखपुर के समस्त राजकीय इंटर कॉलेजों में एनडीआरएफ गोरखपुर की एक टीम द्वारा, एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज राजकीय इंटर कॉलेज सहजनवा के स्कूल के बच्चों को आपदा, के दौरान अपना और अपने आसपास के लोगों का बचाव कैसे किया जाए उसके बारे में एनडीआरफ के निरीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है, जिसके द्वारा डेमो देकर स्कूल के बच्चों द्वारा प्रैक्टिस कराई गई।
आपदा प्रबंधन एक दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत बताया गया कि, भूकंप आने पर स्कूल के बच्चों को क्या कार्यवाही करनी चाहिए, रक्तस्राव को रोकने का तरीका, सर्फ दंश-क्या करना है,क्या नहीं करना है, हाथ- पैर में किसी प्रकार का मोच आने पर या फैक्चर होने पर प्रबंधन कैसे करना है, आकाशी बिजली से बचाव कैसे करें, सीपीआर प्रणाली क्या है- इसका प्रबंधन कैसे करें, इंप्रोवाइज्ड स्टेचर एवं राफ्ट तैयार करना, इत्यादि के बारे में ट्रेनिंग टीम द्वारा डेमो दिया गया और स्कूल के बच्चों द्वारा प्रैक्टिस कराई गई। साथ ही साथ स्कूल कमेटी को प्राथमिक उपचार किट भी, एनडीआरएफ के निरीक्षक सुधीर कुमार द्वारा सौंपा गया।
यह कार्यक्रम प्रिंसिपल आलोक कुमार की अध्यक्षता में संपन्न किया गया ।