Saturday, October 18, 2025
HomeNewsbeatराष्ट्रीय डिज़ाइन चैलेंज में IET-DDUGU के विद्यार्थी फाइनलिस्ट बने

राष्ट्रीय डिज़ाइन चैलेंज में IET-DDUGU के विद्यार्थी फाइनलिस्ट बने

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयूजीयू) के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। आईईटी-डीडीयूजीयू की पाँच टीमों का चयन ऑटोडेस्क स्किल सर्ज इंटर-स्टेट डिज़ाइन चैलेंज 2025 के फाइनलिस्ट के रूप में हुआ है। इस प्रतियोगिता का आयोजन ट्विनटेक इंजीनियरिंग एंड डिज़ाइन टेक्नोलॉजी प्रा. लि. द्वारा ऑटोडेस्क इंक. के सहयोग से किया गया।
देशभर के 25 से अधिक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों, जिनमें आईआईटी तिरुपति, केआईआईटी, जीएनए और एलपीयू जैसे संस्थान शामिल हैं, से आए 800 से अधिक प्रतिभागियों के बीच हुई इस प्रतिस्पर्धा में आईईटी-डीडीयूजीयू की पाँच टीमों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
फाइनलिस्ट टीमों में सुन्दरम त्रिपाठी एवं आर्यन कुमार विश्वकर्मा, प्रज्ज्वल पांडेय एवं ओंकार सिंह, ख्याति कुमारी एवं जान्हवी गुप्ता, आनंद गुप्ता एवं शिखा मल्ल तथा अखण्ड प्रताप सिंह एवं मुस्कान प्रजापति शामिल हैं। इन सभी विद्यार्थियों ने डॉ. राहुल कुमार के मार्गदर्शन में यह सफलता अर्जित की है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए इसे गर्व का विषय बताया। कुलपति ने प्रोफेसर-इन-चार्ज प्रो. एस. एन. तिवारी, प्रो. हिमांशु पांडेय (डीन, संकाय इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी) तथा डॉ. राहुल कुमार (समन्वयक, मैकेनिकल इंजीनियरिंग) को उनके योगदान के लिए बधाई दी और प्रतिभागी विद्यार्थियों को आगामी ग्रैंड फिनाले के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments