December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

साईं भक्तो द्वारा निकाला गया स्थापना दिवस पर पालकी

देवरिया/( राष्ट्र की परम्परा)।देवरिया शहर में साईं बाबा के भक्तों ने बाबा की स्थापना दिवस पर पालकी सहित शोभा यात्रा निकाली,हाथी, घोड़ों,ढोल – नगाड़ों के साथ हजारों भक्तों ने शोभा यात्रा निकाली, हर तरफ बाबा का जयघोष होता रहा,शोभायात्रा परमार्थी पोखरे से जलकल रोड, कचहरी चौराहा होते हुये कोतवाली रोड से अंसारी रोड मालवीय रोड,नगरपालिका रोड,से स्टेशन रोड होते हुये विजय टाकीज श्रद्धा सबुरी के साथ परमार्थी पोखरे पर स्थित दुर्गा मंदिर में स्थिति साई मंदिर पर साई पालकी सम्पन्न हुआ।पालकी शोभायात्रा में जनपद के हर जगह से हर वर्ग से श्रद्धालु मौजूद रहें जागरण का अयोजन के साथ भंडारे का भी आयोजन में बाबा का प्रसाद वितरण किया गया जिसमें हजारों की संख्या से लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।