
देवरिया/( राष्ट्र की परम्परा)।देवरिया शहर में साईं बाबा के भक्तों ने बाबा की स्थापना दिवस पर पालकी सहित शोभा यात्रा निकाली,हाथी, घोड़ों,ढोल – नगाड़ों के साथ हजारों भक्तों ने शोभा यात्रा निकाली, हर तरफ बाबा का जयघोष होता रहा,शोभायात्रा परमार्थी पोखरे से जलकल रोड, कचहरी चौराहा होते हुये कोतवाली रोड से अंसारी रोड मालवीय रोड,नगरपालिका रोड,से स्टेशन रोड होते हुये विजय टाकीज श्रद्धा सबुरी के साथ परमार्थी पोखरे पर स्थित दुर्गा मंदिर में स्थिति साई मंदिर पर साई पालकी सम्पन्न हुआ।पालकी शोभायात्रा में जनपद के हर जगह से हर वर्ग से श्रद्धालु मौजूद रहें जागरण का अयोजन के साथ भंडारे का भी आयोजन में बाबा का प्रसाद वितरण किया गया जिसमें हजारों की संख्या से लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम