बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। नानपारा पौराणिक शिवालय बाग शिव मन्दिर परिसर में पर्यावरण , जल संरक्षण , नशा उन्मूलन विषयक चौपाल का आयोजन किया गया।आयोजित चौपाल नगर व ग्रामीण क्षेत्र के पर्यावरण विद , समाजसेवी , शिक्षक अधिवक्ता , विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
शिवालय बाग शिव मन्दिर प्रबन्धन समिति की ओर से आयोजित चौपाल को सम्बोधित करते हुऐ उपजिलाधिकारी नानपारा मोना लिसा जौहरी ने कहा कि पर्यावरण व जल मानव जीवन के लिये अमूल्य निधि है पर्यावरण जल संरक्षण के लिये आवश्यक है कि हम सब लोग सामूहिक रूप से अधिकतम संख्या में हरिशंकरी व पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण व उनका संरक्षण करें ताकि पर्यावरण व जल मानव जीवन के अनुकूल बना रह सके।
मन्दिर प्रबन्धन समिति प्रबन्धक पर्यावरण विद संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों से समन्वय बनाकर मठ- मंदिर विद्यालय , चिकित्सालय व सरयू नदी के तटीय इलाकों में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर उनके संरक्षण का कार्य किया जा रहा है साथ ही अवैध नशा कारोबार क्रय विक्रय उपभोग व उत्पादन पर प्रभावी अंकुश के लिए गांव गांव में जन जागरण अभियान भी चलाया जा रहा है। महन्त शिवालय बाग शिव मन्दिर श्री श्री श्री वीरेन्द्र गिरी महाराज ने पर्यावरण को स्वस्थ बनाएं रखने के लिये सघन वृक्षारोपण अभियान चलाए जाने का आवाहन किया।
किसान परिषद संयोजक केशव पाण्डेय ने बताया कि भारत नेपाल सीमावर्ती इलाकों में नशा का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है इसपर प्रभावी नियंत्रण के लिए सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से समन्वय बनाकर जन- जागरण अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है।संघ विचारक बाल मुकुंद तिवारी व शिक्षाविद् अशोक तिवारी ने शिवालय बाग परिसर में शोषित , दलित व वंचित समाज के गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षण व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने के लिए एकल विद्यालय योजना व बाल संस्कार शाला संचालन विषयक पर कार्ययोजना प्रस्तुत किया और लोगों से हर सम्भव सहयोग का आग्रह किया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता राहुल पाण्डेय ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधन सचिव महेन्द्र सिंह सेंगर ने किया। आयोजिक चौपाल की अध्यक्षता विकास खण्ड शिवपुर ब्लॉक प्रमुख सुधीर यज्ञसेनी ने किया।
आयोजित चौपाल में प्रमुख रूप से समाजसेवी चन्द्र प्रकाश मिश्र  , सरदार जसवीर सिंह , किसान नेता सुखविंदर सिंह , मुकेश पोरवाल , सनातन समाज नेता लवकुश अवस्थी , प्रमोद पांडेय, संघ चिंतक बलजीत एवं समाजसेवी धर्मेन्द्र गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।समापन अवसर पर मंदिर परिसर में हरिशंकरी प्रजाति के वृक्ष का रोपण कर पर्यावरण व जल संरक्षण का सामूहिक संकल्प लिया गया।