बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के लिए बनने वाले लिंक रोड हेतु जमीन अधिग्रहण के लिए कल गजट प्रकाशित हुआ। इसमें भरौली खास,बघौना खुर्द,पिण्डारी,एकौनी मौजों की कृषि एवं व्यापारिक भूमि अधिग्रहीत की जानी है। सोमवार को भरौली में भरौली खास,बघौना खुर्द और पिण्डारी मौजे के काश्तकारों की बैठक हुई। बैठक में किसानों ने इस बात पर रोष जताया कि जमीन अधिग्रहण का मुआवजा किस दर से होगा इस बात की कोई सूचना किसानों को नहीं दी गई है। बैठक में यह तय किया गया कि वर्तमान सर्किल रेट के चार गुना से कम मुआवजा पर हम अपनी जमीनें सरकार को नहीं देंगे। सभी किसानों और काश्तकारों ने यह प्रण किया कि अगर प्रशासन वर्तमान सर्किल रेट के चार गुना से कम मुआवजा देता है तो कोई भी काश्तकार अपनी जमीन रजिस्ट्री नहीं करेगा। आगे की रणनीति पर विचार करने के लिए कानून के जानकारों के साथ अगली बैठक दो दिन बाद आहूत की गयी है।
बता दें कि सरकार द्वारा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जाना है। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के करीमुद्दीन पुर से बक्सर पटना फोरलेन के भरौली तक लगभग 17 किमी का लिंक रोड बनना है जिसके लिए भूमि अधिग्रहण का गजट कल अखबारों में प्रकाशित हुआ था। बैठक में पारस राय, अनिल राय, अरविंद राय,छोटक राय,चक्रधर राय,संजय राय,अक्षय राय, नारायण दूबे, रमाशंकर राय, रामाशंकर चौधरी, पिन्टू राय, श्यामलाल राय सहित अनेक काश्तकार मौजूद रहे।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव