बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। 13 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से बुधवार को एडीआर भवन, दीवानी न्यायालय बलिया में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जनपद न्यायाधीश हरीश कुमार ने की। बैठक में समस्त बैंक प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि वे एनपीए खातों से संबंधित नोटिस शीघ्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध कराएं, ताकि समय से उनकी तामील कराई जा सके। साथ ही यह भी कहा गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में पम्पलेट, पोस्टर व बैनर के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक साहिल खान, पंजाब नेशनल बैंक की वरिष्ठ प्रबंधक रजनी कुमारी झा, इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक विजेन्द्र कुमार, यूनियन बैंक के प्रबंधक प्रशांत कुमार, बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक रंजन सिंह, उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के प्रबंधक आशीष व विकास कुमार तथा एलडीएम ऑफिस के असिस्टेंट अखिलेश कुमार सिंह मौजूद रहे।