December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम ने मण्डलीय क्रिकेट प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित रवीन्द्रनाथ मेमोरियल मण्डीय क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों को शुभकामनाएं देते हुए खिलाड़ियों का आहवान किया कि जीत हार को पीछे छोड़ते हुए अच्छी स्पोर्टस मैन स्प्रिट के साथ मैदान में उतरें। डॉ. चन्द्र ने प्लेयर्स का आहवान किया कि क्रिकेट जैसे अनिश्चितताओं के खेल में न तो हार से अत्यन्त निराश हों और न ही जीत से अतिउत्साहित हों बल्कि नतीजों से सबक लेकर स्वास्थ्य, प्रैक्टिस व प्रयासों पर ध्यान दें ताकि आप बेहतर शरीर के द्वारा खेलों के साथ साथ समाज व राष्ट्र हित के लिए भी समर्पित रहें।
इससे पूर्व ज़िलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने पिच पर जाकर क्रिकेट बाल को हिट कर विधिवत रूप से प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया तथा पिच के दोनों तरफ लाइनअप हुए खिलाड़ियों, अम्पायर्स से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, केडीसी के पूर्व प्राचार्य मेजर डॉ. एस.पी. सिंह, डीसीए के इशरत महमूद सहित अन्य संभ्रान्त व गणमान्यजन तथा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।