मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)l सीआईएससीई जोनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 का आयोजन सेठ जुग्गीलाल पोद्दार अकॅडमी, मालाड (पूर्व), मुंबई में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस स्पर्धा में कुल 18 विद्यालयों ने भाग लिया, और विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
इस स्पर्धा के सफल आयोजन में विद्यालय की प्राचार्या रेखा आनंद तथा क्रीड़ा विभाग प्रमुख जागृति पाटील का निरंतर सहयोग और समर्थन प्राप्त हुआ। उनके मार्गदर्शन से संपूर्ण स्पर्धा सुव्यवस्थित और सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
स्पर्धा का संपूर्ण आयोजन और देखरेख अंतरराष्ट्रीय पंच एवं प्रशिक्षक जयेश वेल्हाल सर तथा उनके सहयोगी शिवा स्वामी के नेतृत्व में की गई। उनके योजनाबद्ध संचालन और उत्कृष्ट व्यवस्थापन के कारण यह स्पर्धा अत्यंत सफल रही।
पंच समिति प्रमुख के रूप में निशांत शिंदे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और संपूर्ण स्पर्धा को नियमबद्ध और निष्पक्ष रूप से संचालित किया।
यह स्पर्धा विद्यार्थियों के लिए केवल एक प्रतियोगिता न होकर अनुशासन, आत्मविश्वास और खेलभावना को विकसित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम सिद्ध हुई। इस स्पर्धा के विजेता खिलाड़ियों को आगामी राज्यस्तरीय स्पर्धा में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।