संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन विकास केन्द्र, संत कबीर नगर द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत ट्रेड- दर्जी का कार्य करने वाले व्यक्तियों के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
प्रशिक्षार्थियों के चयन के लिए साक्षात्कार 29, 30 अगस्त एवं 01 सितंबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे से जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन विकास केन्द्र, संत कबीर नगर कार्यालय में आयोजित किया जाएगा।
आवेदकों को साक्षात्कार हेतु समस्त आवश्यक प्रपत्रों के साथ उपस्थित होने का कष्ट करना होगा। अधिक जानकारी के लिए जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन विकास केन्द्र, संत कबीर नगर कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।