1300 बाढ़ से प्रभावित रहे किसानों को मुआवजा नही मिला तो होगा आन्दोलन-विजय रावत
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सपा नेता विजय रावत के नेतृत्व में बरहज देवरिया बा्ई पास पर खाद, बीज किल्लत व महगाई को लेकर सपा नेताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार को जम कर कोसा और सरकार विरोधी नारे लगाए, इस दौरान प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए सपा नेता विजय रावत ने कहा कि जबसे भाजपा सरकार बनी हैं,तबसे किसानों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है, आज खाद, बीज के दाम बढ़ाकर किसानों की कमर तोड़ने का काम भाजपा कर रही हैं। आज जिस तरह से खाद बीज के दाम बढ़े हैं, और खाद बिज की किल्लत हैं, उससे आम किसानों का जीना मोहाल हैं। आज एक तरफ जहां किसानों को खाद बिज नहीं मिल रहा हैं, वहीं बाढ प्रभावित 1300किसानों को राजस्व कर्मियों की लापरवाही से फिडिग मे खादर, बागर होने से डाटा अनसीडेड हो गया है, जिससे 1300 सौ किसानों को मुआवजा नहीं मिल पा रहा है, अगर इन किसानों को मुआवजा नहीं मिला तो समाजवादी पार्टी आन्दोलन करेगी। इस दौरान मुख्य रूप से अमित यादव, विपीन सिंह, विकास यादव, अजित कुमार, कृष्ण मोहन यादव, अनिल शर्मा, सुरेश वर्मा, विजय सिंह ,राजन तिवारी, मानविर सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज