बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

पुलिस अधीक्षक श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बैरिया थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बैरिया मो0 फहीम कुरैशी एवं प्रभारी निरीक्षक बैरिया मूलचन्द्र चौरसिया के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
सोमवार को उ0नि0 सरीमन सोनकर अपनी पुलिस टीम के साथ संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक टाटा पिकअप (संख्या UP60T 6248) पर अवैध अंग्रेजी शराब लादकर जयप्रकाश नगर की ओर जा रही है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नीलम देवी डिग्री कालेज के पास उक्त वाहन को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर शराब उतार रहे कुछ लोग मौके से फरार हो गए।
वाहन की जांच ई-चालान ऐप से की गई, जिसमें वाहन स्वामी सोनू कुमार पुत्र जोगेंद्र निवासी जगदीशपुर, थाना कोतवाली बलिया अंकित पाया गया। वाहन की तलाशी में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसमें—
ब्लेंडर्स प्राइड : 4 पेटी (48 बोतल, 36 लीटर) रॉयल स्टेज : 78 पेटी (936 बोतल, 702 लीटर) रॉयल स्टेज (375 एमएल) : 3 पेटी (72 बोतल, 27 लीटर) आफ्टर डार्क ब्लू : 88 पेटी (4224 बोतल, 760.320 लीटर)
कुल मिलाकर 1525.320 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 13,39,920 रुपये आंकी गई है। बरामद वाहन को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया।
थाना बैरिया पुलिस ने वाहन स्वामी के विरुद्ध मु0अ0सं0 314/25 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।