गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) फरार चल रहे पास्को अभियुक्त राहुल चौहान को चिलुआताल पुलिस ने किया गिरफ्तार। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने संबंधित सर्किल अफसरों व थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी है कि अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगे तथा फरार चल रहे अभियुक्तों को शत-प्रतिशत गिरफ्तारी की जाए जिसके अनुपालन में चिलुआताल थाना प्रभारी ने थाना चिलुआताल पर पंजीकृत मु0अ0स0 572/2022 धारा 354,342, 506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त राहुल चौहान पुत्र अपरवल निवासी विशुनपुर सप्तहिया थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वालों में प्रमुख रूप से विनय कुमार सरोज प्रभारी निरीक्षक थाना चिलुआताल उ0नि0 अम्बरीश बहादुर थाना चिलुआताल का0 निखिल वर्मा थाना चिलुआताल म0का0 ज्योति सिंह थाना चिलुआताल गोरखपुर सम्मिलित रहे।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती