दिव्यांग के सम्मान में कलेक्ट्रेट गेट तक छोड़ने गए विधायक
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l जिले की तहसील कैसरगंज व ब्लाक हुज़ूरपुर अन्तर्गत ग्राम रेवलिया कटका, भगतपुरवा निवासी वृद्ध दिव्यांग अशर्फी लाल पुत्र तुलसी को कलेक्ट्रेट परिसर में विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने ट्राइसाइकिल प्रदान की। इस अवसर पर विधायक त्रिपाठी ने जिला दिव्यांग जनसशक्तिकरण अधिकारी बी.पी. सत्यार्थी को निर्देश दिया कि दिव्यांग बुज़ुर्ग को पात्रता के अनुसार अन्य विभागीय योजनाओं से भी लाभान्वित किया जाय। त्रिपाठी वृद्ध दिव्यांग के सम्मान में ट्राइसाइकिल को सहारा देकर कलेक्ट्रेट गेट तक लेकर आए तथा गन्तव्य जाने हेतु किराया देकर रूख्सत किया।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज