Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसीमा पर नशे का जाल ध्वस्त, एक नेपाली युवक गिरफ्तार

सीमा पर नशे का जाल ध्वस्त, एक नेपाली युवक गिरफ्तार

एसएसबी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। भारत-नेपाल सीमा पर नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एसएसबी 22 वीं वाहिनी ठूठीबारी व कोतवाली पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की। संयुक्त टीम ने पिलर संख्या 506 के पास विशेष चेकिंग के दौरान नेपाल जाने के फिराक में एक नेपाली युवक को प्रतिबंधित दवाओं संग गिरफ्तार किया गया है। युवक की पहचान कृष्णा सिंह पुत्र भीम सिंह निवासी कुशमा पल्हिनन्दन, वार्ड नंबर तीन जिला नवलपरासी नेपाल के रूप में हुई।तलाशी के दौरान युवक के पास से 1000 कैप्सूल प्रोसाइको, 80 डायजेपाम इंजेक्शन, 90 बुप्रेनॉरफिन इंजेक्शन व 90 प्रोमेथाजाईन इंजेक्शन बरामद हुए। पकड़े गए युवक को 8/21/23 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है। इस दौरान एसएसबी सहायक कमांडेंट दिनेश चंद विश्वास, निरीक्षक शिव पूजन प्रसाद, एएसआई त्रिलोक चंद, मुख्य आरक्षी निकम नीलेश, आरक्षी अरविंद कुमार, आरक्षी चंद्र प्रकाश गुप्ता तथा ठूठीबारी पुलिस के एसआई प्रणव कुमार ओझा, उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश, दिनेश सिंह यादव, आरक्षी मनोहर यादव और बलवंत यादव शामिल रहे। इस संबंध में कार्यवाहक थानाध्यक्ष प्रणव ओझा ने बताया कि अभियुक्त को विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय महराजगंज भेजा गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments