Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशभारत विज्ञान यात्रा के तत्वावधान में विज्ञान प्रयोगशाला का आयोजन

भारत विज्ञान यात्रा के तत्वावधान में विज्ञान प्रयोगशाला का आयोजन

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। भारत विज्ञान यात्रा के अंतर्गत इंडियन केमिस्ट एस. टी.अली एवं देशांश श्रीवास्तव के निर्देशन में हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज में एक विशेष विज्ञान प्रयोगशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को विज्ञान को केवल पुस्तकों तक सीमित न रखकर दैनिक जीवन से जोड़ने समझाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम के दौरान एस.टी.अली ने कई रोमांचक व शिक्षाप्रद प्रयोग प्रस्तुत किए, जिनमें मैग्नीशियम बर्निंग, मैंगनीज हेप्टाऑक्साइड एक्सप्लोजन, कपड़ों से दाग हटाने की विधि, रक्त समूह परीक्षण, नकली आम का रस पहचानने की विधि, ऑटो फायर इग्निशन, रॉकेट फ्यूल ,बैलून एवं पेट्रोल, सोडियम विस्फोट आदि शामिल थे। इन प्रयोगों से बच्चों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा और उत्साह को और बढ़ाया। विद्यार्थियों ने न केवल प्रयोगों को देखा बल्कि उनके पीछे छिपे वैज्ञानिक सिद्धांतों को भी समझा। विद्यालय परिवार ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होता है और वे विज्ञान को व्यवहारिक जीवन से जोड़कर देखने लगते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments