संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार व पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने संयुक्त रूप से थाना दुधारा में आयोजित थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना।
थाना समाधान दिवस पर प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा में खलीलाबाद कोतवाली से राजस्व विभाग के 08 और पुलिस विभाग के 02, दुधारा से राजस्व विभाग के 04, धनघटा से 15, महुली से 06, मेंहदावल से 01 राजस्व और 01 पुलिस, बखिरा से 02, बेलहरकला से 01 तथा धर्मसिंहवा से कोई प्रकरण प्राप्त नहीं हुआ। इस प्रकार जिलेभर से कुल 37 प्रकरण राजस्व विभाग और 03 प्रकरण पुलिस विभाग से प्राप्त हुए।
डीएम व एसपी ने शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्याओं का समाधान स्थल निरीक्षण के बाद प्राथमिकता से किया जाए। साथ ही पुलिस विभाग को यह भी निर्देशित किया गया कि जिन प्रकरणों का निस्तारण उच्चाधिकारियों के स्तर से होना है, उन्हें रिपोर्ट सहित तत्काल प्रेषित किया जाए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अरुण कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय सिंह, थानाध्यक्ष दुधारा इन्द्रभूषण सिंह समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

You missed