
शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद शाहजहांपुर के गन्ना किसान प्रशिक्षण संस्थान लोधीपुर में बिक्री केंद्र प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यतेंद्र तेवतिया राज्य विपणन प्रबंधक इफको लखनऊ रहे। मुख्य अतिथि ने किसानों को नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी के प्रयोग करवाने की सलाह दी, जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो तथा मृदा उर्वरता के साथ पर्यावरण की क्षति न हो। उन्होंने आगे कहा जनपद में रासायनिक उर्वरकों के अंधाधुँध प्रयोग को रोकने व पीएम प्रणाम योजना के अंतर्गत, वैकल्पिक उत्पादों के प्रयोग हेतु योजना बनाई गई है। इफको राज्य कार्यालय लखनऊ से आए डॉ आनंद श्रीवास्तव द्वारा नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी, सागरिका एवं जल विलेय उर्वरकों की उपयोगिता, मात्रा, प्रयोग विधि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। मृदा परीक्षण पर जोर देते हुए संतुलित उर्वरक प्रयोग की सलाह दी। आप द्वारा बताया गया कि इफ़को ने नैनों उर्वरकों के शोध कार्य पर कृषक हित में काफ़ी बड़ी धनराशि व्यय की हैं। रामरतन सिंह क्षेत्र अधिकारी इफको शाहजहांपुर ने बताया कि नैनो डीएपी 10 एमएल प्रति किलोग्राम बीज से उपचारित कर बुवाई करने व 30 दिन की फसल हो जाने पर 1 बोतल नैनो डीएपी का स्प्रे करने से पैदावार बढ़ती है साथ ही दाने बाली डीएपी को 50 प्रतिशत कम किया जा सकता है।