Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप, पिता ने थाने में दी...

नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप, पिता ने थाने में दी तहरीर

सिकन्दरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी सोनू वर्मा ने अपनी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप गांव के ही युवक नितिश कुमार वर्मा पर लगाया है। पीड़ित पिता ने थाना सिकन्दरपुर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रार्थी का आरोप है कि आरोपी नितिश कुमार वर्मा पुत्र बीरबली वर्मा उनकी बेटी को लगातार फोन कर परेशान करता था। इसकी शिकायत जब उन्होंने आरोपी के परिजनों से की तो उन्होंने केवल डांटने की बात कही, लेकिन इसके बाद भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। पिता के अनुसार, गत 17 अगस्त (रविवार) की सुबह करीब 11 बजे परिवारजन खेतों में कार्य करने गए थे। उसी दौरान मौका पाकर नितिश उनकी बेटी को लेकर फरार हो गया। तहरीर में यह भी आरोप लगाया गया है कि इस पूरे मामले की जानकारी गांव के ही शुभव प्रसाद पुत्र समरजीत गोंड़, राजू प्रसाद पुत्र राजेन्द्र तुरहा और आरोपी के बड़े पिता फूलचन्द्र वर्मा पुत्र स्व. रामदास वर्मा को भी है, जो आरोपी के संपर्क में रहकर मोबाइल पर बातचीत कर रहे हैं। पीड़ित परिवार को आशंका है कि उनकी बेटी के साथ किसी अनहोनी की घटना हो सकती है। पीड़ित ने पुलिस को आरोपी का मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया है। तहरीर के आधार पर सिकन्दरपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम आरोपी और लड़की की तलाश में जुट गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments