देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। भारत सरकार द्वारा विकसित साथी पोर्टल के फेज-2 के सफल क्रियान्वयन के लिए मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण 25 अगस्त 2025 को आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण प्रातः 10 बजे से कृषि निदेशालय, लखनऊ स्थित तृतीय तल सभागार में होगा। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में जनपद के अधिकारी, कर्मचारी एवं नामित बीज विक्रेता भाग लेंगे। जनपद के अन्य बीज विक्रेताओं के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण की व्यवस्था उप निदेशक कृषि, देवरिया के सभागार में की गई है। उन्होंने सभी बीज विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि वे 25 अगस्त को प्रातः 10 बजे अनिवार्य रूप से उप कृषि निदेशक, देवरिया के सभागार में उपस्थित होकर ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त करें।
साथी पोर्टल फेज-2 के क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण 25 अगस्त को
RELATED ARTICLES


