December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पशु चिकित्सालय बदहाल मरीजो को सुविधा का अभाव


श्रीदत्तगंज/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)

श्रीदतगंज ब्लाक क्षेत्र के महदेईया बाजार स्थित पशु चिकित्सालय बदहाल पड़ा है। यहां सुविधाओं का अभाव है। दवाओं का हमेशा टोंटा रहता है। पशु चिकित्साधिकारी तथा कर्मचारियों निवास नहीं करते है। निवास न करने के चलते पशुपालकों को तमाम समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। लोगों ने आला अधिकारियों को अवगत कराया है लेकिन संबंधित अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।
श्रीदतगंज ब्लाक क्षेत्र के महदेईया ,शुक्लागंज बाजार के पशु चिकित्सालय की दशकों पूर्व स्थापना हुई तो पशुपालकों को बेहतर सुविधा की आस जगी, लेकिन उनके विभागीय उदासीनता से उनके सपनों पर ग्रहण लग गया है।
अस्पताल में दवाओं का टोंटा रहता है। इस संबंध में क्षेत्र के पशुपालक , रामफल , मोइन सिद्दीकी, मुस्तकीम आदि का कहना है कि पशु अस्पताल में हमेशा दवाओं का अकाल रहता है। पशुओं के इलाज की बेहतर व्यवस्था नहीं है। कर्मचारियों की कमी से पशुओं का टीकाकरण तक नहीं हो पाता है। अपराह्न दो बजे के बाद पशु चिकित्सकों की उपलब्धता न होने से निजी पशु चिकित्सकों का सहारा लेना पड़ता है।