बलिया( राष्ट्र की परम्परा)। सहतवार क्षेत्र के खानपुर में शनिवार के सुबह 5:30 बजे के करीब शौच करने जा रहे जीजा साले की 11000 वोल्ट के बिजली के करंट के चपेट में आने से मौत हो गयी। सुचना पर पहुंची सहतवार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर कई बार घटना घटित होने के बाद भी तार न बदलने से गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हल्दी सहतवार मार्ग खानपुर के पास जाम कर दिया। पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर जाम हटवाया ।
बताया जा रहा है कि खानपुर निवासी संदीप तिवारी 18 वर्ष पुत्र राजेश तिवारी अपने जीजा गाजीपुर जिले के नशीदीपुर निवासी अजय पांडे 24 वर्ष पुत्र रमेश पांडेय के साथ सुबह शौच करने के लिए जा रहा था अभी घर से लगभग 100 मीटर दूरी पर गया था कि पहले से खेत में टूट कर गिरा 11000 का बोल्ट के तार के चपेट में दोनों आ गये । जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी। किसी ने घर आकर बताया जीजा साले वहां खेत गिरे पड़े हैं। घरवाले वाले जाकर देखा तो दोनों की मौत हो चुकी थी। दोनों की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।घर वालो का रो रो कर बुरा हाल हो गया। घर और आसपास के लोग दोनों को उठाकर चिकित्सक के पास ले गये। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में गुस्साए लोगों ने रोड को जाम कर दिया। उनका कहना है कि यहां पर अक्सर तार टूट कर गिरता रहता है। एक वर्ष के अन्दर पाँच छ: लोगों की बिजली की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। बिजली विभाग को कई बार इसका सूचना दिया गया है । लेकिन कभी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं । गुस्साए लोगों को पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर कर शांत कराया।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव