Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसामुदायिक शौचालय में लगा ताला ग्रामीण खुले में शौच करने को मजबूर

सामुदायिक शौचालय में लगा ताला ग्रामीण खुले में शौच करने को मजबूर

श्रीदत्तगंज/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा) श्रीदत्तगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत बनगवां में समस्याओं का अंबार है। सामुदायिक शौचालय में ताला लटकने के कारण ग्रामीण खुले में शौच करने को मजबूर हैं। जगह जगह नालियों की समय समय पर सफाई न होने से बारिश के पानी के निकलने का कोई रास्ता नही है। जिससे जलभराव की स्थिती बनी रहती है।और गंदगी से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है। पानी की भी व्यवस्था नहीं है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से इसकी जांच कराकर कार्यवाई करने की मांग की है।

ग्राम पंचायत बनगवां में लाखों की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। इसे समूह को हस्तांतरित भी किया जा चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय में ताला ही लटकता रहता है। नल भी खराब पड़ा है। आरोप है कि रखरखाव के मद में आने वाली धनराशि गांव के जनप्रतिनिधि डकार जाते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम पंचायत में हर घर शौचालय की योजना विफल रही, जिस कारण यहां पर लोग खुले में शौच जाने को मजबूर हैं। कहा कि ग्राम प्रधान के लापरवाही के कारण सामुदायिक शौचालय में ताला जड़ा हुआ है। ग्रामवासी इबरार शाह, करीमुल्लाह,पप्पू, मोइन, बदरू आदि ने समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करने की मांग जिलाधिकारी से की है।

खंड विकास अधिकारी राजीव मोहन त्रिपाठी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जल्द ही इस पर उचित कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments