
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ला ने अस्थायी गो-आश्रय स्थल विसरापार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी गोवंश स्वस्थ पाए गए। केवल एक गोवंश के पैर में हल्की चोट मिली, जिसका उपचार किया जा रहा है।
मौके पर दो केयरटेकर उपस्थित रहे जिन्हें समय-समय पर साफ-सफाई बनाए रखने, चारा-भूसा एवं स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के समय हरे चारे की व्यवस्था नहीं मिली, जिस पर तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
स्थल पर आठ बंडल साइलेंज पाया गया, जिसमें से एक खुले बंडल की गुणवत्ता असंतोषजनक पाई गई। इसे उपयोग में न लाने और आपूर्तिकर्ता फर्म को वापस करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान व सचिव अनुपस्थित रहे। इस अवसर पर उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी खलीलाबाद सदर, पशुधन प्रसार अधिकारी तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।


 
                                    