Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयातायात जागरूकता शिविर में स्वास्थ्य जाँच व मैपल एप्प बारे में दी...

यातायात जागरूकता शिविर में स्वास्थ्य जाँच व मैपल एप्प बारे में दी गयी जानकारी

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा) पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी यातायात अम्बरीष सिंह भदौरिया के पर्यवेक्षण में में यातायात माह-2022 के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक यातायात बृजेश यादव की टीम द्वारा वाहन चालकों व वाहन मालिकों हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नेत्र, नाक, कान, गला रोग, बी.पी. आदि का परीक्षण डॉ. मनोज कुमार, डॉ.ए.पी. गुप्ता, डॉ. केशव विश्वकर्मा, हरिओम सिंह द्वारा करते हुए उचित सलाह व उपचार किया गया।
शिविर में वाहन चालकों व मालिकों को यातायात सुरक्षा हेतु बनाए गए मैपल एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
प्रभारी निरीक्षक यातायात बृजेश यादव द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु लोगों को यातायात के नियमों के बारें बताया गया। उन्होनें सभी से दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड न चलाने की अपील किया। यह भी अपेक्षा की कि सब लोग अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करें।
इस अवसर पर उ.नि. भोला प्रसाद, हे.का.अजय राय, सुरेंद्र प्रसाद, का. गिरिजेश यादव, राममगन, अजय पाण्डेय समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments