बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी श्री विकास कुमार ने जानकारी दी है कि श्रम एवं सेवायोजन विभाग, बीसीएस कंसल्टिंग प्रा0लि0 लखनऊ तथा इकोनॉमिक टाइम्स ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में “रोजगार महाकुंभ 2025” का आयोजन 26 से 28 अगस्त तक लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस महाकुंभ का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। इच्छुक अभ्यर्थियों को पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा तथा निर्धारित तिथियों में स्थल पर उपस्थित होकर रोजगार पाने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि मेले में प्रतिभाग हेतु किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में 26 से 28 अगस्त तक आयोजित होगा रोजगार महाकुंभ 2025
RELATED ARTICLES


