Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविदेश भेजने के नाम पर ठगी का खेल बेनकाब

विदेश भेजने के नाम पर ठगी का खेल बेनकाब

बेरोजगार युवकों से पासपोर्ट व रुपए जमा, फर्जी इंटरव्यू और मेडिकल रिपोर्ट तैयार

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। बेरोजगार युवकों को सऊदी अरब नौकरी पर भेजने का झांसा देकर ठगी किए जाने का मामला उजागर हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निजामाबाद में बिहार का एक युवक बिना रजिस्ट्रेशन किराए के मकान में तथाकथित ‘‘ऑफिस’’ खोलकर पासपोर्ट और रुपए जमा कर रहा था।

जानकारी के अनुसार, छह माह के ‘‘शॉर्ट टर्म शटडाउन वीज़ा’’ पर नौकरी दिलाने के नाम पर प्रति युवक तीस हजार रुपए वसूले जा रहे थे। हाल ही में हरैया के एक मैरेज हाल में कथित इंटरव्यू कराया गया, जिसमें मजदूरों और समाजसेवियों को 500 रुपए देकर इंटरव्यूअर बना दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बिना वैध कागजात इंटरव्यू रोक दिया और पासपोर्ट वापस कराए।

इसके बावजूद एजेंट द्वारा नए तरीके से दस्तावेज़ और रुपए जुटाने की जानकारी सामने आई है। रेलवे स्टेशन क्षेत्र में मात्र 2,000 रुपए लेकर फर्जी मेडिकल जांच रिपोर्ट भी जारी की जा रही है, जबकि विदेश जाने हेतु मान्यता प्राप्त मेडिकल परीक्षण केवल गमका सेंटर (लखनऊ व दिल्ली) में ही मान्य है।

इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार पटेल ने बताया कि ठगी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, और मामले की गहन जांच जारी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बेरोजगार युवकों की मजबूरी का फायदा उठाकर रकम ऐंठी जा रही है। विदेश मंत्रालय की मान्यता और स्टैंप के बिना जारी ऑफर लेटर फर्जी साबित हो रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments