Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमहुलानपार में साइबर ठगी: महिला खाते से उड़ाए 79,998 रुपये

महुलानपार में साइबर ठगी: महिला खाते से उड़ाए 79,998 रुपये

सिकंदरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। साइबर अपराधियों ने गुरुवार को सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के महुलानपार गांव में बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए एक महिला के बैंक खाते से 79,998 रुपये उड़ा लिए। ठगों ने यह घटना महज डेढ़ मिनट की बातचीत में अंजाम दी। पीड़िता संजू सिंह पत्नी रमन प्रताप सिंह ने बताया कि गांव की आशा बहु के मोबाइल पर एक कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी बताया और कहा कि हाल ही में जन्मे बच्चों के टीकाकरण से जुड़ी जानकारी देनी होगी। इसके बाद कॉल संजू सिंह को ट्रांसफर कर दिया गया। ठग ने महिला को झांसे में लेते हुए बताया कि प्रसूता को सरकार की ओर से 5000 रुपये का लाभ दिया जाएगा। इसी बहाने उसने उनसे मोबाइल पर आए ओटीपी की जानकारी मांग ली। संजू सिंह ने जैसे ही ओटीपी साझा किया, खाते से तीन बार में कुल 79,998 रुपये निकाल लिए गए। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता और परिजन स्तब्ध रह गए। मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल पर बैंक या व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी लगातार नई-नई तरकीबों से भोले-भाले ग्रामीणों को अपना शिकार बना रहे है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments