सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) जिला अधिकारी देवरिया ने आज प्राथमिक विद्यालय मझौली वार्ड नंबर 11 का औचक निरीक्षण किया जिसमे जिला अधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा भी रहे जिला अधिकारी जिस समय प्राथमिक विद्यालय मझौली राज वार्ड नंबर 11 पहुंचे उस समय बच्चे एम डी एम योजना के तहत मध्याह्न भोजन कर रहे थे भोजन रोस्टर के हिसाब से सोयाबीन युक्त तहरी बना था जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक देवरिया ने एम डी एम भोजन को चखा और भोजन की तारीफ की जिला अधिकारी ने वहा के अध्यापकों से नामांकन और नामांकन के सापेक्ष उपस्थित बच्चो के विषय में जाना सहायक अध्यापक पुस्पा यादव व सहायक अध्यापक सकीना बनो ने बताया की इस विद्यालय में 205 बच्चो का नामांकन है जिसमे 74 बच्चे आज विद्यालय में उपस्थित है जिला अधिकारी ने सहायक अध्यापकों को बच्चो की उपस्थिति बढ़ाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए ।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती