December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सरकार की लाख कोशिश के बाद भी जलाई जा रही है पराली

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर तहसील में अभी तक कई किसानों और हार्वेस्टर मालिको
के ऊपर जुर्माना हो चुका है, और सरकार द्वारा पराली प्रबंधन की तमाम कोशिशें की जा रही है, लेकिन फिर भी पराली जलाना रुका नहीं है। लोग कही ना कही सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं, की जानकारी के अभाव में पराली जलाने की गलती कर रहे है।
जहा उत्तर प्रदेश सरकार इस बार पराली को लेकर सख्त दिख रही है, वही दीपावली के बाद से उत्तर प्रदेश में हवा का स्तर, प्रदूषण के कारण खराब हुआ है बता दें कि दिवाली के बाद उत्तर भारत के तमाम शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ चुका है। किसानों द्वारा पराली जलाने के बाद इसमें और इजाफा हो रहा है, दिल्ली-एनसीआर में लगातार कई दिनों से AQI 300 के, वही उत्तर प्रदेश में भी स्थिति ठीक नहीं है, गूगल द्वारा AQI 220 के आस पास है, ऐसी स्थिति में किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।