देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l विकास भवन स्थित गांधी सभागार में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में किसान दिवस आयोजित हुआ। इस दौरान किसानों ने विद्युत आपूर्ति, जर्जर सहकारी समिति भवन, दूध भुगतान, पुराने पोल बदलने, नलकूप चोरी, लंबित राजस्व प्रकरण तथा स्ट्रीट लाइट की समस्याएं रखीं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।
उप कृषि निदेशक सुभाष मौर्य ने गत माह की 14 शिकायतों की अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत की और पीएम-कुसुम योजना सहित कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। विषय विशेषज्ञों ने धान की फसल में रोग नियंत्रण के उपाय बताए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि पशुओं में गलाघोटू व खुरपका-मुंहपका रोगों के टीकाकरण अभियान गांव-गांव चलाए जा रहे हैं।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी व किसान प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।