विद्यालय में मीनू का चार्ट दीवारों पर अंकित करने का दिया निर्देश
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा आज पूर्वान्ह 11.15 बजे प्राथमिक विद्यायल, पुरैना, वि०ख०-सलेमपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस विद्यालय में संध्या श्रीवास्तव प्रधानाध्यापक, नैसी चत्रुर्वेदी, सहायक अध्यापक एवं किरन कुमारी, सहायक अध्यापक कार्यरत हैं। निरीक्षण के समय संध्या श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक उपस्थित नहीं थीं जिनके संबंध में बताया गया कि वह आदर्श संस्कृत महाविद्यालय, इचौना, सलेमपुर में प्रशिक्षण के लिए गई हैं, अन्य दो सहायक अध्यापक उपस्थित थीं। मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत आज तहरी बनाया जा रहा था जिसमें ढाई किलोग्राम चावल, आधा किलोग्राम ग्राम गोभी एवं 100 ग्राम सोयाबीन डाला गया था जो मानक के अनुसार नहीं था। इसी तरह इस विद्यालय में मीनू का चार्ट अंकित नहीं किया गया है, जबकि प्रत्येक विद्यालय में मीनू का चार्ट दीवारों पर अंकित होना चाहिए है।
इस विद्यालय में कुल 65 बच्चे पंजीकृत हैं जिनमें से 40 बच्चे उपस्थित पाये गये। इस विद्यालय की पुरानी बाउण्ड्री ध्वस्तीकरण कर दिया गया है जिससे विद्यालय में स्थिति शौचालय खुले में हो गया है, जिसकी बाउण्ड्री निर्माण कार्य ग्राम पंचायत से बनाये जाने हेत निर्देशित दिये गये। इस ग्राम पंचायत में पुष्पा देवी सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत हैं जिनके पति द्वारा साफ-सफाई किया जा रहा है जिनके द्वारा सफाई कार्य ठीक नहीं किया जा रहा है, जिसे ठीक से कराने के निर्देश दिये गये। जिला पंचायत राज अधिकारी, देवरिया को निर्देशित किया गया कि इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इस विद्यालय को कम्पोजिट ग्राण्ट में रू0 25000.00 प्राप्त हुआ है जिससे विद्यालय की रंगाई-पुताई तत्काल कराने के निर्देश दिये गये।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज