Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलूट की दो वारदातों का एसपी ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार

लूट की दो वारदातों का एसपी ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार

सोने के आभूषण, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद

बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में हुई लूट की दो वारदातों का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से सोने की बालियां, मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।
पहली घटना 13 अगस्त को एमएलके पीजी कॉलेज के पास हुई थी, जहां मिथलेश शुक्ला के कान से सोने की बाली लूट ली गई। दूसरी घटना 17 अगस्त को टीटू टॉकीज मोहल्ला पहलवारा के पास हुई, जहां बाइक सवार बदमाशों ने कौशल नाथ तिवारी की पुत्री से बाली छीन ली।
एसपी विकास कुमार के निर्देश पर एएसपी विशाल पांडेय और सीओ सिटी ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की। टीम ने मोनू सोनी और उत्सव सिंह को गेल्हापुर स्थित आम की बाग से गिरफ्तार किया, जबकि तीसरे आरोपी राजू सोनी को परेड ग्राउंड से दबोचा गया।
पूछताछ में आरोपियों ने दोनों घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त की लूट का माल राजू सोनी को 5,500 रुपये में बेच दिया था, वहीं 17 अगस्त की लूट का माल भी उसे बेचने जा रहे थे तभी पुलिस ने पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो सोने की बालियां, दो मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक नन्दकेश तिवारी, शिवलखन सिंह, सूर्या प्रकाश शर्मा, रमन कुमार वर्मा सहित पुलिस टीम सक्रिय रही। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments