Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशतेंदुए के हमले से बालिका की मौत

तेंदुए के हमले से बालिका की मौत

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l मोतीपुर सीमा कुमारी पुत्री रामचन्द्र उम्र 10 वर्ष अपनी बड़ी बहन कविता कुमारी के साथ शौच के लिए जा रही थी। झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने उसको दबोच गन्ने में उठा ले गया। बड़ी बहन कविता के शोर मचाने पर पर गांव वाले इकट्ठा हुए। काफी खोजबीन करने पर दूर गन्ने में उसका शव क्षतविक्षत बरामद हुआ। घर में कोहराम मचा हुआ है। मौके पर जलिमनागर चौकी इंचार्ज सूरज राना पुलिस के साथ पहुचकर विधिक कार्यवाही कर रही हैं महेंद्र मौर्य रेंजर मोतीपुर अपने दल बल के साथ मौके पर पहुँचे, मौके पर शान्ति व्यवस्था के लिए मोतीपुर प्रभारी मुकेश कुमार सिंह मौके पर पहुचे! घटना की जानकारी मिलने पर डीएफओ आकाशदीप वधावन ने बताया कि सूचना मिली है तेंदुए के द्वारा घटना घटी है ऐसे में वन टीम को मौके पहुंच चुकी है आज ही 10 कैमरों को लगाकर के तेंदुए की गतिविधियों को देखा जाएगा तथा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।घटना की जानकारी पूर्व प्रधान कैलाश यादव एवं एडवोकेट ओम प्रकाश ने बताया कि गांव में दहशत व्याप्त है ऐसे में जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ा जाए l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments