घोसीपुर में जलभराव से मासूम की मौत का मामला - राष्ट्र की परम्परा
August 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

घोसीपुर में जलभराव से मासूम की मौत का मामला

सपा महानगर अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन, ठेकेदार व जेई पर कार्रवाई की मांग

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l घोसीपुर में जलभराव की वजह से नाले में डूबकर 10 वर्षीय मासूम आफरीन की दर्दनाक मौत के मामले ने शहर को झकझोर दिया है। घटना के बाद जिला प्रशासन ने मृतक बच्ची के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की, लेकिन जिम्मेदारों पर कार्रवाई न होने से आक्रोश बढ़ गया है।
इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरेशी मंगलवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ नगर निगम पहुंचे। उन्होंने दोषी ठेकेदार और जेई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।सपा नेताओं का कहना है कि नगर निगम और ठेकेदार की लापरवाही से विभिन्न क्षेत्र में जलभराव की समस्या बनी रहती है। यदि समय रहते नालों की सफाई और सुचारु निकासी की व्यवस्था होती तो मासूम आफरीन की जान बचाई जा सकती थी।
कुरेशी ने कहा कि प्रशासन केवल आर्थिक मदद देकर जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ सकता, दोषियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कदम उठाना जरूरी है तभी भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सकेगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।