Wednesday, October 29, 2025
HomeUncategorizedकिसानों की आय दुगनी करने में सहयोग करें विभागीय अधिकारी-कर्मचारी

किसानों की आय दुगनी करने में सहयोग करें विभागीय अधिकारी-कर्मचारी

किसानों को करें जागरूक, ताकि योजनाओं का अधिक से अधिक लें लाभ

बलिया( राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि विभाग की आत्मा योजनांतर्गत विकास खंड स्तरीय अधिकारियों कर्मचारियों संग बैठक की। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के के लिए हम सब प्रयास करेंगे कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक किसानों को मिले।

बैठक में किसानों ने अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। बेरुआरबारी ब्लॉक के एटीएम ने बताया कि क्रय केंद्र पर किसानों से प्रति बीघा 10 कुंतल धान खरीदी जाने का मानक है, जबकि उन्नतशील धान की प्रजातियां 15 कुंतल प्रति बीघा तक का उत्पादन देती है। अन्य विकास खंड के कर्मचारियों ने भी बेहतर उत्पादकता और किसानों की बेहतरी के लिए अपने अपने सुझाव दिए। जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक इंद्राज को निर्देश दिया कि सभी सुझावों को ध्यान में रखते हुए निदान के लिए अपनी कार्यवाही शुरु कर दें। कृषि उत्पादों की बिक्री के लिए सीडीओ प्रवीण वर्मा ने ई-नाम योजना की जानकारी सभी को दी और अधिक से अधिक किसानों को पंजीकृत कराने की बात कही। सब्जी एवं फल की खेती की संभावनाओं को देखते हुए कार्ययोजना तैयार कर अधीनस्थ कर्मचारियों के माध्यम से क्रियान्वित करने पर भी बल दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments