सिकन्दरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। अपराध व अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत सिकन्दरपुर पुलिस ने मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल की। संदवापुर के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो पिकअप वाहनों से चार गोवंश (तीन गाय व एक बछड़ा) बरामद कर दो तस्करों को दबोच लिया।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा तथा क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर रजनीश कुमार के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह व उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार हमराहियों के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर दोनों वाहन पकड़े गए।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोनू यादव पुत्र प्रद्युम्न यादव (निवासी गोसाईपुर, थाना बाँसडीह) और शिवानन्द गोंड़ पुत्र स्व. सूरज गोंड़ (निवासी हालपुर, थाना बाँसडीह) के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 254/2025 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर वाहनों को जब्त कर न्यायालय भेज दिया।
More Stories
उत्तर प्रदेश सरकार का प्रशासनिक सुधार: 20 PPS अधिकारी IPS में पदोन्नत — सूची
भ्रष्टाचार के आरोपों पर एसडीएम सदर राकेश कुमार सिंह हटाए गए
मिलनसार शिक्षक ने फाँसी लगाकर जीवनलीला की समाप्त – विद्यालय परिसर में मची सनसनी