
सलेमपुर (राष्ट्र की परम्परा)। तहसील क्षेत्र के सिसई चौराहे पर भगवान शिव व बजरंगबली के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से शुरू हो गया है। सोमवार को आचार्य अजय शुक्ल के नेतृत्व में आचार्यगणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार और हवन-पूजन के बीच मंदिर की नींव रखी गई।
मंदिर निर्माण को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया। श्रद्धालुओं ने बताया कि सिसई चौराहे पर मंदिर न होने से लोग अन्य स्थानों पर जाकर पूजा-अर्चना करते थे। मंदिर बन जाने से यहीं पर श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सकेगी।
पूजन कार्यक्रम के दौरान महिलाएं भक्ति गीतों में लीन रहीं और ध्वज पूजन भी विधि-विधान से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बब्लू यादव, अजय शुक्ल, राजेश यादव, प्रमोद श्रीवास्तव, धनेश चौहान, सिंटू बरनवाल, उमेश तिवारी, धर्मदेव यादव, पंकज बरनवाल, वृद्धिचंद बरनवाल, हरिश्चंद्र गुप्ता सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार