
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के विकास खण्ड हैंसर बाजार अन्तर्गत ग्राम घोरांग में विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान व जिलाधिकारी आलोक कुमार की उपस्थिति में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। विधायक श्री चौहान ने कहा कि ग्राम चौपाल का उद्देश्य यह देखना है कि सरकार की मंशा के अनुरूप लाभार्थीपरक व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र ग्रामीणों तक समय पर पहुँच रहा है या नहीं।
जिलाधिकारी आलोक कुमार ने मौके पर ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। चौपाल के दौरान जिलाधिकारी ने सड़क, पेयजल, नाली, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजनाएं, राशन वितरण, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, स्वयं सहायता समूह, राजस्व व स्वास्थ्य से संबंधित मामलों की समीक्षा की। उन्होंने एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं को गर्भवती महिलाओं की जांच, पौष्टिक आहार वितरण और टीकाकरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही जन्म-मृत्यु रजिस्टर को अपडेट रखने और सत्यापन कराने का आदेश भी दिया।
जिलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि अधिकारी समय-समय पर गांवों का भ्रमण कर योजनाओं का लाभ मिलने की स्थिति की स्वयं समीक्षा करें और किसी भी पात्र ग्रामीण को लाभ से वंचित न रहने दें। इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा प्रभात द्विवेदी, एसडीएम धनघटा डॉ. सुनील कुमार, परियोजना निदेशक विजयंत कुमार सिंह, तहसीलदार धनघटा राम जी, नायब तहसीलदार हरेराम यादव, उप निदेशक कृषि डॉ. राकेश कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. तिवारी, खंड विकास अधिकारी आर.पी. पांडेय, खंड शिक्षा अधिकारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य व्यक्ति व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
More Stories
प्रदूषण रोकने और पृथ्वी बचाने की मुहिम पर निकले वासु सेन पहुँचे देवरिया
लूट की दो वारदातों का एसपी ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार
रेलवे सुरक्षा बल का सराहनीय पहल