फसल में रोग व कीट पहचान हेतु ऑनलाइन मदद उपलब्ध - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

फसल में रोग व कीट पहचान हेतु ऑनलाइन मदद उपलब्ध

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला कृषि रक्षा अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार यादव ने बताया कि सहभागी फसल निगरानी एवं निदान प्रणाली (पीसीएसआरएस) के अंतर्गत किसानों को फसलों में लगने वाले कीटों और रोगों की पहचान एवं निदान के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है। इसके तहत किसान भाई अपने खेतों में प्रभावित फसलों की फोटो, अपना मोबाइल नंबर, ग्राम, पोस्ट, विकासखण्ड, तहसील और जिला का नाम लिखकर मोबाइल नंबर 9452247111 या 9452257111 पर व्हाट्सएप या एसएमएस भेज सकते हैं।
यह कार्यक्रम 18 मई 2016 से संचालित है। प्राप्त जानकारी के आधार पर कृषि विभाग/कृषि विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ 48 घंटे के भीतर किसानों को उचित समाधान उपलब्ध कराते हैं। इसमें व्यवहारिक, यांत्रिक, जैविक और आवश्यक होने पर रासायनिक विधियों द्वारा रोग एवं कीट नियंत्रण की जानकारी किसानों को व्हाट्सएप या एसएमएस के माध्यम से भेजी जाती है।