भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम

आगरा (राष्ट्र की परम्परा)l भूतपूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं, शहीद सैनिकों की विधवाओं एवं अधिकृत आश्रितों से जुड़ी समस्याओं के समाधान तथा कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सुविधाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कार्यालय की ओर से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम तहसील एत्मादपुर से संबंधित भूतपूर्व सैनिकों एवं आश्रितों के लिए दिनांक 20 अगस्त 2025, अपराह्न 11:30 बजे तहसील एत्मादपुर सभागार में आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। साथ ही, कार्यालय द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी भी दी जाएगी ताकि पात्र व्यक्ति समय पर इनका लाभ उठा सकें।

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने सभी भूतपूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं, शहीद सैनिकों की विधवाओं तथा अधिकृत आश्रितों से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएँ।