
भाजपा मण्डल अध्यक्ष ने किया स्वागत
भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय तहसील परिसर में आयोजित तहसील दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल ने की। इस दौरान उन्होंने फरियादियों की एक-एक शिकायत सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण और त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्रीमती मित्तल ने प्राप्त आवेदनों का विभागवार मूल्यांकन भी किया। उन्होंने कहा कि मौसम में बदलाव के कारण विद्युत विभाग से संबंधित शिकायतों में कमी आई है। वहीं, राजस्व विभाग के कार्यों पर संतोष जताते हुए अधिकारियों को समयबद्ध और प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा।
पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने मौके पर ही आवश्यक निर्देश दिए। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने मौजूद लोगों से शेष समस्याओं को रखने का अवसर भी दिया।
तहसील दिवस के उपरांत भाजपा भाटपार रानी मंडल अध्यक्ष विश्वंभर शरण पाण्डेय ने जिलाधिकारी का बुके भेंटकर स्वागत किया और स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया।
कार्यक्रम में दो पात्रों को अन्त्योदय कार्ड और एक को पात्र गृहस्थी कार्ड प्रदान किए गए। कुल 61 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 8 का निस्तारण मौके पर ही किया गया। शेष मामलों को संबंधित विभागों को सौंपाl
More Stories
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम
सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 9 सितम्बर को