Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशअवैध वसूली बंद करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे ई-रिक्शा...

अवैध वसूली बंद करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे ई-रिक्शा चालक

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सलेमपुर नगर पंचायत क्षेत्र में की जा रही कथित अवैध स्टैंड वसूली के विरोध में सोमवार को ई-रिक्शा चालकों ने गांधी चौक से नारेबाजी करते हुए तहसील समाधान दिवस पर तहसीलदार अलका सिंह को ज्ञापन सौंपा। तहसीलदार ने चालकों से दो दिन का समय मांगते हुए जांच कराकर अवैध वसूली रोकने का आश्वासन दिया।आंदोलन का नेतृत्व कर रहे कामरेड सतीश कुमार ने कहा कि पूरे जनपद में कहीं भी ई-रिक्शा से वसूली नहीं हो रही, केवल सलेमपुर नगर पंचायत में ही यह अवैध रूप से की जा रही है। उन्होंने प्रशासन से इसे तत्काल बंद कराने की मांग की। ई-रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष संतोष कुमार कुशवाहा ने कहा कि प्रशासन को दिए गए समय के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। प्रदर्शन में अजय कुमार, अर्जुन कुमार, धर्मेंद्र कुशवाहा, पप्पू, श्रीराम, अवधेश, योगेंद्र गुप्ता, योगेश यादव समेत सैकड़ों चालक शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments