
वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा) रेलवे प्रशासन द्वारा देश की आजादी का जश्न स्वच्छता के संकल्प के साथ मनाया जा रहा है। सम्पूर्ण भारतीय रेल पर मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के प्रथम चरण के चौदहवें दिन पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी आशीष जैन के /निर्देश एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/ई.एन.एच.एम अभिषेक राय के नेतृत्व में आजमगढ़, बलिया, बनारस, वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, भटनी जंक्शन, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, मऊ एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर स्वतंत्रता दिवस स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत वाराणसी मंडल के स्टेशनों पर कार्यरत स्वास्थ्य निरीक्षकों ने स्टेशन पर कार्यरत संविदा कर्मचारियों एवं रेल कर्मचारियों के साथ मिलकर स्वच्छता संबंधी नारे, पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से जन जागरूकता रैली निकाली, साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया एवं स्वच्छता अभियान का प्रचार-प्रसार किया गया।
वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर “जागरूकता अभियान”, “पटरियों की सघन सफाई”, “स्वच्छता कार्यशाला” एवं “स्टेशन पर पेंट्रीकार/बेस किचन का निरीक्षण” कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। वाराणसी मंडल के सभी स्टेशनों एवं कार्यालयों पर प्रभात फेरी निकालकर यात्रियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान