जी एम एकेडमी में विभाजन विभीषिका दिवस का हुआ आयोजन - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जी एम एकेडमी में विभाजन विभीषिका दिवस का हुआ आयोजन

राष्ट्रोत्थान के लिए रहें सतत् प्रयत्नशील- मोहन द्विवेदी

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। स्वतंत्रता सप्ताह की पूर्व संध्या पर आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम में विभाजन विभीषिका दिवस का आयोजन नगर के ख्यातिप्राप्त विद्यालय जी एम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के समस्त छात्र, छात्राओं,अध्यापक एवं अध्यापिकाओं की उपस्थिति में प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। उक्त कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों में दिव्या, शानू, साक्षी, हर्ष, दिव्यांशी, शिवांग, हिमांशु, राहुल, अमन, आशीष आदि की प्रशंसा हुई तो, प्रियांशी, प्रतिष्ठा, प्रज्ञा, नित्या, आकृति, वैष्णवी, क्षमता, नादिया, प्रज्वलिता आदि के नृत्य ने खूब वाहवाही बटोरी। इसी क्रम में स्तुति, अफ़ज़ल आदि के गीत के लिए खूब सराहा गया। विशेष कार्यक्रम के क्रम में आपरेशन सिंदूर पर प्रस्तुत नाट्य ने सबको राष्ट्र के प्रति भाव विभोर कर दिया और तालियों की गड़गड़ाहट से सभागार गुंजायमान हो गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने कहा कि विभाजन विभीषिका दिवस के कारण आज का दिवस हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। हमारा राष्ट्र अखंड भारत हुआ करता था। यह राष्ट्र सनातन काल से ही धर्म, शिक्षा, नैतिकता, अहिंसा, कर्तव्यनिष्ठा, सत्यता और ईमानदारी के लिए जाना जाता था, जिसे अपने समुचित दृष्टिकोण और संपूर्ण मनोयोग से पुनर्स्थापित करने की आवश्यकता है। हर घर तिरंगा लगाने की सलाह देते हुए उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रोत्थान के लिए हम सभी को सतत प्रयत्नशील रहना चाहिए। कार्यक्रम को दीनानाथ उपाध्याय, एस के गुप्ता सहित कई अध्यापक अध्यापिकाओं ने संबोधित किया। इस मौके पर दिलीप कुमार सिंह, सुधीर पांडेय, प्रमोद कुमार, ध्रुव कुमार, राकेश मिश्रा, वी वी सहदेव, मुन्ना चौहान, विकास विश्वकर्मा, आलोक तिवारी, श्रुति गुप्ता, साधना मिश्रा आदि की भूमिका सराहनीय रही।
कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की छात्राएं अनन्या दीक्षित एवं मेधा मिश्रा ने किया।