
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के तहत एकलव्य एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गुरुवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी गौरव निषाद ने स्थानीय नगर पंचायत के मोहल्लों और बाजार क्षेत्र व मोहम्मदपुर कठार और असरफाबाद गांव में पहुंचकर घर-घर लोगों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए। इस दौरान उन्होंने नागरिकों से अपील की कि 15 अगस्त को अपने-अपने घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा अवश्य फहराएं, ताकि राष्ट्र के प्रति एकता और सम्मान का संदेश दूर-दूर तक पहुंचे।
गौरव निषाद ने कहा कि तिरंगा केवल कपड़े का टुकड़ा नहीं, बल्कि यह हमारी आजादी, बलिदान और गौरव का प्रतीक है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि ध्वज फहराने के दौरान संहिता के नियमों का पालन करें और 15 अगस्त की शाम निर्धारित समय पर सम्मानपूर्वक ध्वज को उतारकर सुरक्षित स्थान पर रखें।
कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिन्होंने अलग-अलग इलाकों में जाकर तिरंगा वितरण के साथ देशभक्ति के नारे लगाए और बच्चों में देशप्रेम की भावना जगाने के लिए प्रेरणात्मक बातें साझा कीं।
गौरव निषाद ने बताया कि ट्रस्ट समय-समय पर शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करता है, जिसमें वंचित वर्ग के लोगों की मदद और जागरूकता प्रमुख उद्देश्य रहता है। उन्होंने कहा कि इस बार का तिरंगा अभियान लोगों में न केवल राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान बढ़ाएगा, बल्कि आजादी के महत्व को भी नई पीढ़ी तक पहुंचाएगा।
More Stories
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ा प्रशासन अलर्ट